कल निकलेगी सामूहिक जवारों की भव्य शोभायात्रा, स्वागत हेतु व्यापक तैयारियां जारी

nspnews 10-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। सदर मढ़िया परिसर में स्थित मातारानी के जवारों की स्थापना को लेकर विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। सामूहिक जवारे समिति के नेतृत्व में चल रहे कार्यक्रमों में हर वर्ग की सहभागिता देखने को मिल रही है। समिति के अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी ने बताया कि कल 11 अप्रैल को सामूहिक जवारों की शोभा यात्रा प्रातः 8 बजे सदर मढ़िया प्रांगण से प्रारंभ होकर नगरपालिका चौक, सुभाष पार्क चौराहा, चौपाटी, गुरुद्वारा चौक, सराफा बाजार, सुनका चौराहा, एलआईसी के सामने से होते हुए पुत्री शाला, राम मंदिर, सिंहपुर चौराहा, शिवाजी चौक होते हुए सुभाष चौराहे के समीप पहुंचकर समाप्त होगी। यहां से जवारों को विसर्जन हेतु नर्मदा तट ले जाया जावेगा। सार्वजनिक जवारे समिति द्वारा श्रद्धालुजनों से समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है। शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है और शोभायात्रा के स्वागत हेतु अनेक स्थानों पर जल पान, प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है।

 

प्रादेशिक