पलक डीप नेकलाइन की ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में दिखी
nspnews 01-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। हाल ही में एक्ट्रेस पलक तिवारी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। उन्होंने एयरपोर्ट पर रुककर अपने फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराई। इस दौरान पलक डीप नेकलाइन की ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में दिखीं। उन्होंने अपने बाल स्ट्रेट रखे और सिंपल मेकअप किया। उन्होंने लेयर्ड पेंडेंट पहना और कानों में हूप इयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। एक्सेसरीज के तौर पर पलक ने क्रीम कलर का छोटा सा बैग लिया और वाइट स्नीकर्स पहने। हाल ही में पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था। जल्द ही पलक द वर्जिन ट्री और रोजी द सैफरन चैप्टर में नजर आएंगी।
