सफेद साड़ी, स्टेटमेंट नेकपीस में दिखीं कंगना रनोट फैंस बोले ब्यूटीफुल लुक

nspnews 01-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। हाल ही में कंगना रनोट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में कंगना कार से उतरकर पैपराजी की तरफ बढ़ते हुए पोज कर रही हैं। इस बीच कंगना ने पैपराजी से बातचीत भी की। इस दौरान कंगना सफेद साड़ी में दिखाई दीं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और स्टेटमेंट नेकलेस सेट और इयररिंग्स पहनी। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने सनग्लास लगाए और हाथ में ब्राउन बैग लिया। कंगना ने आगे कहा- मुझे लगा आप मुझसे पूछेंगे कि आप इतना तैयार होकर कहां जा रही हैं  तो मैंने सोचा मैं खुद ही आपको बता दूं। उन्होंने बताया कि वो केदारनाथ दर्शन करने जा रही हैं। बातचीत के बीच किसी ने कहा कि कंगना जी आपसे डर लगता है। इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा- लगना भी चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो आपको डर लगना चाहिए।

प्रादेशिक