फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 7.5 करोड़ का किया कलेक्शन

nspnews 06-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। लगभग 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के आंकड़े काफी शानदार माने जा सकते हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दायर की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया था। अब फिल्म रिलीज भी हुई है साथ ही एक जबरदस्त ओपनिंग भी हासिल कर ली है। यहां तक कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में इसने अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर के मुताबिक, फिल्म के जो शुरुआती आंकड़े आ रहे हैं, उसके हिसाब से फिल्म ने पहले 7.5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ऑडियंस की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई थिएटर्स ने एक्सट्रा शोज बढ़ाए हैं। वीकेंड शुरू हो गया है इस हिसाब से रविवार को फिल्म काफी अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म को लेकर माउथ पब्लिसिटी काफी बढ़ गई है। लोग इस फिल्म को द कश्मीर फाइल्स से जोड़ कर देख रहे हैं। कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

 

प्रादेशिक