करीना कपूर और सैफ अली खान मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर किया स्पॉट
Neemuch 07-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान को मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए सैफ-करीना ने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई। इसी बीच कुछ बच्चे गुब्बारे लेकर सैफ और करीना के पास आ गए। सैफ ने उन बच्चों को गले लगाया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इस दौरान करीना येलो टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आईं। वहीं, सैफ ग्रे टी-शर्ट में दिखे।
