फिल्म द केरल स्टोरी ने तीसरे दिन जुटाए 16 करोड़, कुल कलेक्शन 35.25 करोड़

nspnews 08-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। फिल्म द केरल स्टोरी ने रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 35.25 करोड़ हो गया है। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है, बावजूद इसके फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई में लगभग 42 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिली। लगभग 30 से 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत निकाल ली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकी संगठन लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने टेरर ग्रुप में रिक्रूट करता है। दूसरे दिन और तीसरे दिन की शानदार कमाई इसे स्मैश हिट बनाती है। हॉलीवुड फिल्म गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी और फेस ऑफ के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। 

प्रादेशिक