जेनेलिया डिसूजा कैजुअल लुक में बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं
nspnews 08-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। हाल ही में जेनेलिया डिसूजा को मुंबई एयरपोर्ट पर बच्चों के साथ स्पॉट किया गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में जेनेलिया अपने बच्चों- रियान और राहिल को कार से उतारकर एयरपोर्ट की तरफ ले जाते हुए दिख रही हैं। जेनेलिया और उनके दोनों बच्चों ने हाथ जोड़कर पैपराजी को नमस्ते किया। एयरपोर्ट लुक के लिए जेनेलिया वाइट टॉप और डिसट्रेसड डेनिम जींस में नजर आईं। उन्होंने अपने आउट फिट को ग्रे कलर की शर्ट के साथ स्टाइल किया। साथ ही जेनेलिया ने येलो कलर के स्नीकर्स भी पहने। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कानों में हूप इयररिंग्स पहने, हाथ में स्मार्ट वॉच डाली और सनग्लासेस भी लगाए। उन्होंने अपने कंधे पर एक बैगपैक भी लिया हुआ है। वहीं, रिहान और रियाल दोनों ही ट्रैक सूट में दिखे।
