प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का मचअवेटेड ट्रेलर रिलीज
nspnews 09-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का मचअवेटेड ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मंगलवार को मेकर्स ने मुंबई के जुहू में फिल्म का भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा, जहां ट्रेलर को लोगों के बीच डिजिटली रिलीज किया गया। ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारी विवाद को लेकर बने मजाक के बाद, मेकर्स ने फिल्म के सीन्स में कई बड़े बदलाव किए हैं।
