कैजुअल लुक गोल्स सेट में नजर आए कियारा और सिद्धार्थ

nspnews 13-05-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड में नए कपल गोल्स सेट कर रहे हैं। कपल के बीच हमेशा एक क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिलती है। इसी बीच दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ, कियारा कैजुअल लुक में नजर आए। कियारा ने व्हाइट ट्राउजर के साथ जैकेट पहनी हुई है। वहीं सिद्धार्थ व्हाइट पैंट के साथ मैचिंग टी- शर्ट पहनी है। इसके ऊपर उन्होंने ने डेनिम जैकेट डाल रखी है। कपल को देखते ही फैंस ने सेल्फी के लिए उन्हें घेर लिया। इस दौरान दोनों ने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाई।  कियारा और सिद्धार्थ ने इसी साल 7 फरवरी को शादी की है। इस शादी में दोनों परिवार के करीब 150 मेहमान ही शामिल हुए थे। इसमें कपल के फैमिली मेंबर्स के अलावा करण जौहर, शाहिद कपूर, ईशा अंबानी जैसे मेहमान शामिल हुए थे।

प्रादेशिक