केबिनेट मंत्री पटेल ने किया भड़री में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण

Neemuch 20-08-2024 Regional

नरसिंहपुर। जिले की जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत मनकवारा के ग्राम भड़री में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण किया। यह आंगनबाड़ी केन्द्र विशाल वाल्मीकि द्वारा दान दी गई जमीन पर बनाया गया है।
      कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने दानदाता विशाल वाल्मीकि का शाल- श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बच्चों के लिए आंगनबाड़ी के लिए ज़मीन दान देकर बच्चों के सुरक्षित जगह का इंतजाम करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। वे श्री विशाल के इस कार्य की प्रशंसा करते हैं। उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए बैठक कक्ष, एक स्टोर रूम, एक किचन व एक शौचालय बनाया गया है। इस अवसर पर विधायक गोटेगांव महेंद्र नागेश, अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद थे।

 

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood