बैलघर कॉम्पलेक्स के समीप कांग्रेसजनों ने शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन

Neemuch 19-12-2024 Regional

नरसिंहपुर। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बेलघर कॉम्प्लेक्स नरसिंहपुर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। मौन धारण प्रदर्शन के पहले डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। 
प्रदर्शन के पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा कि बेहद अफसोस और चिंता का विषय है कि देश के गृहमंत्री डॉ आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक बयान संसद में दे रहे हैं। पूरा देश संविधान निर्माता के प्रति आस्था रखता है यही कारण है कि कोई भी वर्ग गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर मौजूद अनेक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही संविधान के विरुद्ध काम करती आ रही है। उक्त मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमित राय गोलू, भगवंत सिंह जाट, राजेंद्र नेमा, बॉबी खान आशीष राजवैध, मुकेश कटारे, आशीष दुबे, देवेंद्र दुबे, संतोष शुक्ला, राजीव राणा, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सुरेश ठाकुर, अरविंद चौबे, बबलू अख्तर खान, दौलत सिंह, गब्बर नोरिया, हेमराज, बबलू कल्याणपुर, घनश्याम जाटव, सोहन रैकवार, राजीव मसीह, इंद्र जाटव, विष्णु प्रसाद, अकरम खान, चंदन राय के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस की पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

प्रादेशिक