करेली में अमर शहीद सरदार भगत सिंह की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का हुआ अनावरण

नरसिंहपुर। अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी की अष्टधातु से निर्मित विशाल 9 फीट प्रतिमा का अनावरण पुरानी गल्ला मंडी करेली में रविवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया। यह कार्यक्रम गुरूद्वारा गुरू सिंघ सभा एवं दशमेश युवा समिति करेली द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि पंजाब में आपातकाल के दौरान वे अमृतसर में थे। उन्हें पं. अटल बिहारी वाजपेयी के पास एक पुस्तक मिली, जो इस दौरान ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा प्रतिबंधित कर दी गई थी। इस किताब में सरदार भगत सिंह की फांसी से जुड़े मूल दस्तावेज थे। इस किताब को उन्होंने एक रात में पढ़ लिया। श्री पटेल ने बताया कि फांसी से पहले भगत सिंह किताब पढ़ रहे थे। फांसी के समय उन्होंने पुलिसवालों से सिर्फ दो मिनट का समय मांगा। यह उनकी वैचारिक निष्ठा थी जो उन्हें मौत को चुनौती देने की शक्ति दे रही थी।
कार्यक्रम को नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, राष्ट्रीय सदस्य गृह मंत्रालय भारत सरकार गुरमीत कौर धनई एवं पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सुच्चा सिंघ अरनो (पटियाला वाले) द्वारा सरदार भगत सिंह जी का जीवन, हरविंद सिंघ पंजाबी रंगमंच पटियाला पंजाब द्वारा भगत सिंह जी के शहादत दिवस पर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर नाट्य प्रस्तुति दी।
