जीजा के साथ मिलकर लिव इन के पार्टनर के रुपये चोरी किए, साढ़े 79 लाख नगद एवं लाखों की ज्वेलरी जब्त

एनएसपीन्यूज। इंदौर शहर में थाना पलासिया पुलिस टीम ने लाखों रूपए की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 13 मार्च 2025 को फरियादीया शिवाली जादौन ने अज्ञात लोगों के द्वारा उसके शुभ लाभ प्राईम स्थित घर में घुसकर नगदी लाखों रुपये और सोने-चाँदी की ज्वेलरी चोरी करने संबंधी रिपोर्ट की थी। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना पलासिया पर बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम ने विवेचना के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर नीले रंग की स्कूटर पर बुर्का पहने दो लोग घटनास्थल से चोरी किये बेग चोरी कर फरार होते दिखे। जिस पर करीबन 1000 सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बुर्का पहने आरोपीगण का सहयोग करती संदिग्ध कार सफेद रंग की आई 10 दिखाई दी। उक्त कार के संबंध में फरियादीया व उसके लिव-इन-पार्टनर अंकुश कुमार से संबंधित लोगों को चेक किया गया तो फरियादीया शिवाली के जीजा हीराबहादुर उर्फ हीरा थापा के पास वैसी आई-10 कार होना पाई गई। जब हीरा बहादुर थापा से पूछताछ के लिए संपर्क किया गया तब वह मोबाईल फोन बंद कर उसके साथी पिन्टु मेहरा के साथ चोरी किये गये रुपयों और ज्वेलरी को लेकर भागने की फिराक में था, तब पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर संदेही हीराबहादुर थापा उर्फ हीरू को उसके साथी पिन्टु मेहरा के साथ सफेद रंग की कार हुँडई आई-10 के साथ बंगाली चौराहे के पास पकड़ा, जिसकी कार में ट्राली बेग व हेण्ड बैग मिले जिसको चेक करने पर, उसमें चोरी गये 79 लाख 50 हजार रुपये और लाखों रुपये की सोने-चाँदी की ज्वेलरी प्राप्त हुई।
पूछताछ के दौरान हीराबहादुर थापा ने उसकी साली शिवाली जादौन के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर चोरी करना स्वीकार किया, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि जीजा-साली हीराबहादुर थापा और शिवाली जादौन ने चोरी की घटना के कुछ दिन पूर्व हमलावरों को भेजकर महिला के लिव-इन-पार्टनर अंकुश कुमार पर अस्पताल में हमला भी कराया था।
