भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी

एनएसपीन्यूज। रविवार को राज्य शासन ने रविवार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। आदेश के मुताबिक आदर्श कटियार विशेष पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पीएचक्यू को विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) पीएचक्यू, भोपाल, सुश्री सोनाली मिश्रा एडीजी (प्रशिक्षण) पीएचक्यू, भोपाल एवं एडीजी/ संचालक मप्र पुलिस अकादमी भौरी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को एडीजी (चयन एवं भर्ती) पीएचक्यू, भोपाल एवं पीटीआरआई (अतिरिक्त प्रभार), रवि कुमार गुप्ता संचालक खेल एवं युवक कल्याण मप्र को एडीजी रेल पीएचक्यू भोपाल (सेवाएं खेल एवं युवक कल्याण विभाग से वापिस लेते हुए), संजीव शमी एडीजी (चयन एवं भर्ती) पुलिस मुख्यालय एवं पीटीआरआई (अतिरिक्त प्रभार) को एडीजी दूरसंचाल पीएचक्यू, भोपाल, आशुतोष राय एडीजी पीएचक्यू भोपाल को एडीजी (अजाक) पीएचक्यू, भोपाल, राजाबाबू सिंह एडीजी पीएचक्यू, भोपाल को एडीजी (प्रशिक्षण) पीएचक्यू, भोपाल, ए.साई मनोहर एडीजी सायबर, पीएचक्यू भोपाल को एडीजी गुप्त वार्ता पीएचक्यू, भोपाल एवं सायबर पीएचक्यू, भोपाल, चंचल शेखर एडीजी एससीआरबी, पीएचक्यू भोपाल को एडीजी विसबल पीएचक्यू, भोपाल, जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक/ एडीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, मप्र भोपाल को एडीजी एसीआरबी, पीएचक्यू, भोपाल (सेवाएं जीएडी से वापिस लेते हुए) योगेश देशमुख एडीजी गुप्तवार्ता पीएचक्यू, भोपाल को प्रभारी डीजी/एडीजी लोकायुक्त संगठन (सेवाएं जीएडी को सौंपते हुए), राकेश गुप्ता एडीजी/ ओएसडी मुख्यमंत्री मप्र एवं एडीजी विसबल का अतिरिक्त प्रभार को संचालक खेल एवं युवक कल्याण, मप्र (सेवाएं जीएडी से वापिस लेकर खेल एवं युवक कल्याण विभाग को सौंपते हुए), गौरव राजपूत ओएसडी (पदेन सचिव) मप्र शासन, गृह विभाग मंत्रालय भोपाल को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन (सेवाएं जीएडी से वापिस लेते हुए), श्रीमती कृष्णावेनी देसावतु आईजी/ डीआईजी, विसबल मध्य क्षेत्र भोपाल को ओएसडी (पदेन सचिव) मप्र शासन गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल (सेवाएं जीएडी को सौंपते हुए), साकेत प्रकाश पाण्डे डीआईजी रीवा रेंज, रीवा को डीआईजी पीएचक्यू भोपाल तथा राजेश सिंह डीआईजी/ सेनानी 25 वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल को डीआईजी रीवा रेंज रीवा पदस्थ किया गया हैं।
