3 शराब तस्कर गिरफ्तार, दो कार एवं 10 पेटी अवैध देशी शराब जप्त

नरसिंहपुर। जिले के तेन्दूखेड़ा अंतर्गत पुलिस ने दो कार एवं 10 पेटी अवैध देशी शराब जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 6 जनवरी को थाना तेन्दूखेडा पुलिस ने एनएच 45 पर ग्राम गुटोरी प्रतीक्षायल के पास मारूती इको कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 2024 को रोकने का प्रयास किया, जिस पर कार चालक भागने लगा पुलिस टीम ने कार का पीछा कर रोका गया। पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम नाम नरेश पिता इन्दर सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम हथनी एवं बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश पिता रोहित ठाकुर उम्र 23 साल निवासी ग्राम गंगई, थाना तेन्दूखेडा का बताया कार की तलाशी लेने पर कार में रखी 10 पेटी देशी शराब पायी गयी। उक्त दोनों आरोपियों से 10 पेटी अवैध देशी शराब एवं कार जप्त की गयी है।
उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें राकेश सिंह उर्फ राहुल सिंह पिता रूपसिंह ठाकुर, उम्र 31 साल निवासी ग्राम खमरिया, थाना तारादेही, जिला दमोह, हाल ग्राम सारसडोस थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर द्वारा अपनी सेन्ट्रो कार क्रमांक एमपी 20 सीए 2152 से लाकर दिया था। आरोपियों से प्राप्त जानकारी पर राकेश सिंह को कार सहित गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 12/25 धारा 34 (2), 41, 42 आबकारी अधिनियम का कायम किया गया है।
