प्रयागराज के स्टेशनों से पिछले दो दिनों में चली रिकार्ड 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें

nspnews 31-01-2025 National

एनएसपीन्यूज। प्रयागराज महाकुम्भ के द्वितीय अमृत स्नान मौनी अमावस्या के पर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इस अवसर पर प्रयागराज रेलवे मंडल द्वारा पिछले दो दिनों में रिकार्ड 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए होल्डिंग एरिया और कलर कोडेड आश्रय स्थलों के माध्यमों से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया।  

परंपरा के अनुसार इस दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए आते हैं। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के महाकुम्भ में सुरक्षित आवागमन के लिये प्रयागराज रेल मण्डल ने रिकार्ड मेला स्पेशल और नियमित ट्रेनों का संचालन किया। पर्व के दिन 29 जनवरी को शहर के सभी रेलवे स्टेशनों से रिकार्ड 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। पर्व के दूसरे दिन 30 जनवरी को भी लगभग 175 स्पेशल ट्रेनों के साथ 300 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं। पिछले दो दिनों में प्रयागराज रेल मण्डल ने 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया।

प्रयागराज रेल प्रशासन ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व और उसके दूसरे दिन मिलाकर लगभग 700 से अधिक नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इनमें से सर्वाधिक ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से हुआ, इसके अलावा एनसीआर के नैनी, छिवकी, सूबेदारंगज, एन आर के प्रयाग, फाफामऊ और पूर्वोत्तर रेलवे के रामबाग और झूंसी स्टेशनों से भी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। 

प्रादेशिक