शिव नवरात्रि के नौंवे दिन भगवान महाकाल ने शिव तांडव स्वरूप में दिये दर्शन

nspnews 25-02-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। श्री महाकाले श्वर मंदिर उज्जैन में शिव नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन भगवान को विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। शिव नवरात्रि के नौंवे दिन भगवान श्री महाकाल ने शिव तांडव स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। भगवान का मुण्डमाला, नागकुंडल और फलों की माला से भी श्रृंगार किया गया। 

प्रादेशिक