सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में अवानी महिला मंडल के सहयोग से प्रदत्त 5 कम्प्यूटर सिस्टम तथा एक टेलीविजन का शुभारंभ

nspnews 27-02-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास नरसिंहपुर में एनटीपीसी सह अवानी महिला मंडल के सहयोग से प्रदत्त 5 कम्प्यूटर सिस्टम तथा एक टेलीविजन का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं अवानी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति जयमाल भी मौजूद थी। कलेक्टर ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया।
      उल्लेखनीय है कि सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास नरसिंहपुर के दिव्यांग बच्चों को उनकी शिक्षा का अधिकार मिले। इस अवसर पर श्रीमति पटले एवं श्रीमती जयमाल ने सभी दिव्यांग बच्चों से रूबरू संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। श्रीमती जयमाल द्वारा भी बच्चों से संवाद किया। 
      कलेक्टर ने सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध उलंग, गद्दे और किचिन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जो गद्दे पुराने गद्दों को बदलने और किचिन में पर्याप्त साफ- सफाई रहे।

 

प्रादेशिक