कानून व्यवस्था एवं महिला अत्याचार की घटनाओं के संबंध में कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार की घटनाओं को लेकर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नरसिंह भवन कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि नरसिंहपुर जिले में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है जिसके कारण गम्भीर अपराध बढ़ते जा रहे है। पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है। महिला अत्याचार की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित मैथिलीशरण तिवारी ने कहा कि महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं के साथ दुराचार एवं सामूहिक दुराचार की शर्मनाक घटनायें सामने आ रही हैं। वहीं जिला कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं अवैध रेत का व्यापार कतिपय नेताओं एवं अधिकारियों के संरक्षण में काफी फल फूल रहा है। युवाजन तरह-तरह के नशे की चपेट में है। जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे है। इसी तरह हाल ही में तेंदूखेड़ा विधानसभा में तेंदूखेड़ा के भाजपा पार्षद द्वारा एक महिला से मोबाइल पर अभद्र टिप्पणी की गई है, जिसका आडियो भी वायरल हुआ है, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हई है। अमित राय गोलू, प्रताप गुमास्ता, रामरतन सिंह पटेल, ईशान राय, कंछेदी पटेल आदि ने बताया कि ज्ञापन में मांग की है कि नरसिंहपुर जिले में प्रभावी कानून व्यवस्था हेतु कड़े कदम उठाए जावे तथा जिले में संचालित अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जावे। साथ ही जुआ-सट्टा, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जावे। उक्त मौके पर बड़ी संख्या में जिला, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, आईटी सेल एनएसयूआई, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समेत सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
