राहगीर से अभद्रता करने वाले एम्बुलेंस चालक के खिलाफ हुई शिकायत

nspnews 27-02-2025 Regional

नरसिंहपुर। 108 एंबुलेंस चालक द्वारा अभद्र व्यवहार करने की घटना को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है। नरसिंहपुर तिलक वार्ड निवासी शुभम तिवारी आत्मज दिनेश तिवारी ने बताया कि 27 फरवरी दिन के करीब 11.30 बजे से अपनी दुकान की ओर आ रहा था तभी रास्ते में रोड क्रास करते समय 108 एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सीजी04 एनयू 5351 के चालक द्वारा पीछे से साइड देने को लेकर हॉर्न बजाकर गाली गलौज करते हुए एवं अभद्र व्यवहार किया। जबकि एंबुलेंस को हूटर बजाना था इसके बारे में शुभम तिवारी ने उससे बोला कि आप हूटर बजाओ तो उसने मुझे जवाब दिया कि मेरी गाड़ी में हूटर खराब है तुमको इतनी पड़ी हो तो तुम हूटर लगवा दो इस तरीके से बीच रोड पर मुझसे अभद्र व्यवहार कर बेइज्जत किया गया। इसकी शिकायत तिवारी ने कलेक्टर से की है। उक्त चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

प्रादेशिक