राज्यपाल कल नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

nspnews 27-02-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आज उमरिया से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 3.15 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन हुआ। राज्यपाल डुमना एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुचें जहां कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सर्किट हाउस में राज्यपाल श्री पटेल से प्रशासनिक अधिकारियों ने सौजन्य भेंट किया। राज्यपाल श्री पटेल शुक्रवार 28 फरवरी को सुबह 11.25 बजे सर्किट हाउस से नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। आप सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे तथा इसके तुरंत बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस से डुमना एयरपोर्ट के लिए तथा दोपहर 1.55 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

 

प्रादेशिक