डमरूघाटी में भगवान शिव को अर्पित हरित सामग्री एकत्रित, बनायी जावेगी कॉम्पैक्ट खाद

Neemuch 27-02-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। गाडरवारा स्थित सुप्रसिद्ध शिवधाम डमरूघाटी में महाशिवरात्रि पर हजारों लोगों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन चालू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। महाशिवरात्रि पर्व पर समाजसेवी संगठन श्री साई श्रद्धा सेवा समिति द्वारा भगवान शंकर पर श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूवा आदि सामग्री कॉम्पैक्ट खाद हेतु एकत्रित की गई। जिसे शहर के समस्त धार्मिक स्थलों पर लगे पेड़ पौधों में उपयोग किया जाएगा। इसी तारतम्य में समिति संस्थापक आशीष राय के नेतृत्व में समिति सदस्यों द्वारा सात घंटे की सेवा में करीब पांच क्विंटल हरित्र सामग्री एकत्रित की गई। जिसे कॉम्पोस्ट खाद हेतु नगर पालिका प्रशासन को सौंपा जाएगा। जिसे श्मशान घाट स्थित प्लांट में तैयार कर खाद बनाकर धार्मिक स्थलों पर लगे पेड़ पौधों में डाला जाएगा। 
शिवधाम डमरूघाटी के नंदी प्रांगण में करीब चौदह वर्ष से श्री साई श्रद्धा सेवा समिति ने साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष भी समिति ने हरित सामग्री पृथकीकरण के साथ साथ अगरबत्ती पेंकिट, नारियल बूछों इत्यादि कचरे को साफ किया एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरण भी किया गया। इस अवसर पर आशीष राय, बबलू दवाईवाला, अमित श्रीवास, देवेन्द्र कुर्मी, धनराज यादव, नितेश कुर्मी, अमित कोरी, राहुल रजक, आर्यन नौरिया, नमन तिवारी, राजा अहिरवार, कृष्णा नौरिया, सूर्या चौहान, सचिन रजक, यश कुर्मी, कोमल वर्मा आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

 

प्रादेशिक