राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यान एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यान एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एमआईएमटी कॉलेज में किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में शिवम कुशवाहा के टेस्ला क्वाइल माडल ग्रुप को प्रथम, नेहा पटेल के रोड एक्सीडेंट प्रवेंशन मॉडल गु्रप को द्वितीय, राज साहू के इलेक्ट्रोमेग्नेटिक टेªन माडल गु्रप को तृतीय पुरूष्कार तथा यश पटेल को कार्बन प्यूरिफीकेसन एण्ड वाटर ड्रीटमेन्ट फॉर इंड्रीस्टीज को सांत्वना पुरस्कार सहित अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना विषय पर आयोजित व्याख्यान में प्राशी अग्रवाल अतिरिक्त संचालक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संस्था के चेयरमेन इंजी रूद्रेश तिवारी, डॉ. जगदीश सेन सहायक प्राध्यापक, ज्वाला करोसिया प्रबंधक, एनएलआरएम, जीएस पटेल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, डॉ. अशोक कुमार गर्ग प्राचार्य एमआईएमटी ने अपने विचार रखे।
