युवक के बैग में रखी मिली 18 हस्तनिर्मित पिस्टल, 14 मैग्जीन, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

nspnews 07-04-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। बुरहानपुर की थाना खकनार पुलिस ने एक युवक के बैग से 18 हस्तनिर्मित पिस्टल, 14 मैग्जीन जब्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सूक्ष्मता से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी खकनार को 6 अप्रैल 2025 को अवैध हथियार तस्करों के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना खकनार पुलिस टीम कुंडिया नाला फाटा मैन रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंची, जहां बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा गया। जिसने अपना नाम पता राजु पिता जयप्रकाश जाति बालमिकी उम्र 38 साल निवासी हातमपुर शेखपुरा थाना चाँदपुर जिला बिजनौर का होना बताया। आरोपी के बैग को चैक करने पर उसमें 18 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, 14 खाली मेग्जीन एक मोबाईल फोन प्राप्त हुआ। जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर अरविन्द सिंह पिता राजपालसिंह सिकलीगर निवासी पाचौरी से उक्त सामग्री खरीदना बताया जिसकी तलाश जारी है।

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood