अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय क्रिकेट महिला वर्ग की प्रतियोगता आयोजित

nspnews 22-10-2024 Regional

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कैलेंडर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के खेल मैदान पर अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय क्रिकेट महिला वर्ग की प्रतियोगता का आयोजन सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अर्पित सक्सेना ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रो. सतीश दुबे प्राचार्य पीजी कालेज नरसिंहपुर तथा सभी कोच मैनेजर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज नरसिंहपुर और तेंदूखेड़ा कॉलेज की छात्राओं ने सहभागिता की। महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर एवं गाडरवारा कॉलेज से छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में सहभागिता की।
प्रतियोगिता का मैच पीजी कॉलेज नरसिंहपुर और तेंदूखेड़ा कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 159 बनाए जिसमें शिवानी धुर्वे ने 52 रन मीना यादव ने 36 रनों की पारी खेली मोनिका और विनीता ने एक-एक विकेट लिया , लक्ष्य का पीछा करते हुए तेंदूखेड़ा ने 56 रन ही बनाए नरसिंहपुर की तरफ से मीना यादव ने चार विकेट शिवानी धुर्वे ने दो विकेट अंकिता कुर्मी ने एक विकेट शालिनी धुर्वे ने एक विकेट लिया।
शिवानी धुर्वे को प्लेयर ऑफ द मैच  
मुख्य अतिथि संध्या कोठारी एवं सुनील कोठारी द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए
प्रतियोगिता के बाद जिले की टीम का चयन किया गया
चयनकर्ता डॉ मनीष अग्रवाल अर्पित सक्सेना, राम मनोहर अहिरवार डॉ भानु प्रताप प्रजापति की उपस्थिति में चयन ट्रायल संपन्न हुई। 25 अक्टूबर 2024 को नरसिंहपुर जिले के पीजी कॉलेज द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। आज की प्रतियोगिता में कोच मैनेजर के रूप में लक्ष्मी नारायण रजक, श्रीमती अपर्णा चौबे, डॉ प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका मो हफीज और साहिल रजक, स्कोरर अनिकेत साहू द्वारा निभाई गई।

 

प्रादेशिक