शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
एनएसपीन्यूज। सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम ने शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को शिवपुरी (मप्र) एवं सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया है।
आवेदिका द्वारा शिकायत की गई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एमआरटीईई मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा आवेदिका के नाती से सम्पर्क किया तथा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधडी पूर्वक आवेदिका के नाती से कुल 9,00,000 रुपये आरटीजीएस करा लिये गये। शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी फ्रॉड बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक आरोपी रामनाथ लोधी पिता स्व. वृंदावन सिंह लोधी निवासी पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. व उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पाये गये आरोपी धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू पिता हरप्रसाद जाटव निवासी पिछोर, जिला शिवपुरी मप्र को पिछोर शिवपुरी मप्र से गिरफ्तार किया है तथा अपराध के अन्य आरोपी बांभनीया शांति पिता जीनाभाई निवासी सूरत गुजरात, प्रजापति अश्विन भाई पिता देवराज भाई निवासी सूरत गुजरात तथा परमार कमलेश भाई पिता लालजी भाई निवासी सूरत गुजरात को कपोदरा जिला सूरत गुजरात से विधिवत गिरफ्तार किया गया है।