डेंगू के रोकथाम के सभी समुचित उपाय करें, संभागीय अधिकारियों की बैठक में कमिश्नर ने दिये आवश्यक निर्देश
एनएसपीन्यूज। जबलपुर संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने आज संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में पंजीयन, आबकारी, परिवहन, पर्यटन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कोष एवं लेखा, उद्योग, श्रम, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन व सहकारिता आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम नागरिक को सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कमिश्नर श्री वर्मा ने कहा कि अचल संपत्ति के पंजीयन समय पर करें, डेंगू के रोकथाम के सभी समुचित उपाय करें। धान उपार्जन के पंजीयन का सत्यापन समय पर करें, इसमें लापरवाही बिल्कुल न की जाये। इसके साथ ही उन्होंने संभाग में खाद,बीज की उपलब्धता की समीक्षा कर कहा कि किसानों को समय पर खाद-बीज सुनिश्चित हो जाये।