नवनियुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का जिला स्तरीय इंडक्शन प्रशिक्षण का शुभारंभ
नरसिंहपुर। जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधि एवं शालेय गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में नव नियुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का शाला में पदभार ग्रहण के पूर्व चार दिवसीय जिला स्तरीय इंडक्शन प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट सभाकक्ष में हुआ।
प्रशिक्षण में 76 नव नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों के इंडक्शन प्रशिक्षण में स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई व शिवाजी ग्रुप बनाये गये हैं। प्रशिक्षण में प्री टेस्ट के उपरांत मास्टर ट्रेनर प्राचार्य एसके मिश्रा, राजीव किशोर श्रीवास्तव, डॉ. अशोक उदेनिया, सचिन नेमा, मुकेश दुबे व एलपी गिरदोनिया द्वारा प्रशासनिक के 12 बिंदुओं, विभाग एवं संचालनालय अंतर्गत संचालित योजना, अकादमिक के 9 बिंदुओं पर विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार ने प्रशिक्षण का उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी नव नियुक्त विद्यालय में किए जाने प्रत्येक कार्य सुगमता से कर सकें। योजना अधिकारी जीके नायक ने कहा की विद्यालय में छात्र- छात्राओं के शैक्षणिक व शालेय स्तर की गतिविधियों में दक्ष होकर कार्य करने में सक्षम होना प्रशिक्षण की सार्थकता है। एपीसी दीपक अग्निहोत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपकी विद्यालय की सभी विधाओं में सहायक है, जिसे पूर्ण मनोयोग के साथ आत्मसात करें।