अवैध भंडारण होने पर भरे एवं खाली गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया

nspnews 25-10-2024 Regional

नरसिंहपुर। घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग को रोकने के लिए खाद्य विभाग नरसिंहपुर की जांच दल द्वारा विशेष अभियान बुधवार व गुरूवार को चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने भरे एवं खाली गैस सिलेंडरों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
      अभियान के दौरान गुरूवार 24 अक्टूबर को जांच दल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर शिवकुमार पांडेय व रामनारायण दीक्षित और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी करेली सौरभ राय ने ग्राम बचई स्थित महेश स्टूडियो से घरेलू 14.2 किलोग्राम के 9 भरे, 5 खाली व 5 किलोग्राम के 3 खाली गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण पाया गया।
      इसी प्रकार बुधवार 23 अक्टूबर को जांच दल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चांवरपाठा श्रीमती रंजना सिंह व करेली रामनाराण दीक्षित, राजस्व विभाग के पटवारी प्रेम पटेल एवं ऋषि पुरोहित द्वारा खेरोनिया ट्रेडर्स के बाजू में भामा रोड तेंदूखेड़ा में प्रमोद जैन के निवास स्थान से घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के 13 नग भरे, 6 खाली एवं गैस रिफिलिग मशीन एक नग का अवैध भंडारण पाया गया। उक्त गैस सिलेंडरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/ 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

 

प्रादेशिक