करेली के बरमान चौराहा में श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

nspnews 26-10-2024 Regional

नरसिंहपुर। शनिवार को प्रेस बरमान चौराहा करेली में श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया। कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा के अनावरण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि श्री गणेश शंकर विद्यार्थी एक क्रांतिकारी पत्रकार थे और उन्हें हिन्दी पत्रकारिता का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। आज उनकी प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण करने के लिए है।
      मंत्री श्री पटेल ने कहा कि व्यक्ति का रोग डॉक्टर एवं समाज का रोग पत्रकार बताता है। पत्रकार समाज की कमजोरी को आंककर उसके समाधान के बारे में सोचता है। जिस प्रकार डॉक्टर हमें रोग की जानकारी देता है, तो हम बुरा नहीं मानते। ठीक उसी तरह समाज के दोष बताने वालों की बातों का भी बुरा नहीं मानना चाहिये। यह कार्य बेबाकी से करने का काम गणेश शंकर विद्यार्थी ने किया है। उनके बताये पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। पत्रकार साथियों द्वारा करेली में पत्रकार भवन बनाने के लिए बात कही है। पत्रकार भवन के लिए विधायक निधि से राशि प्रदान की जायेगी। पत्रकार साथियों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
      पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि श्री गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित था। उन्होंने अपनी लेखनी से राष्ट्रीय चेतना को जगाने का प्रयास किया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आचार्य ने कहा कि पत्रकारिता के साथ- साथ समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्मजयंती पर उन्हें नमन करता हूं। श्री विद्यार्थी ने महावीर प्रसाद द्विवेदी जैसे साहित्यकार के साथ काम किया, जिन्होंने अपनी साहित्यिक कृतियों से सांस्कृतिक चेतना को दिशा दी।
      कार्यक्रम में करेली प्रेस परिषद द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किये गये। कार्यक्रम को विधायक तेंदूखेड़ा विश्वनाथ सिंह पटैल, विधायक गोटेगांव महेन्द्र नागेश, नगर पालिका परिषद श्रीमती सुशीला ममार, पूर्व विधायक नरसिंहपुर सुनील जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार आशीष अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन मनोज लूनावत द्वारा किया गया।

 

प्रादेशिक