मिट्टी के दीये बनाकर बेचने वाले कुम्हारों से नहीं की जायेगी कर वसूली
nspnews 28-10-2024 Regional
नरसिंहपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के ग्रामीणों एवं कुम्हारों द्वारा मिट्टी के दिये बनाये जाते हैं और इन्हें दीपावली के त्यौहार पर विक्रय के लिए बाजारों व हॉटों में लाया जाता है। इस पर अपर जिला दंडाधिकारी नरसिंहपुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मिट्टी के दिये विक्रय के लिए आने वाले इन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये। इसके अलावा नगर पालिका/ नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न ली जाये। मिट्टी के दिये पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयुक्त होने के कारण आमजन को इनके उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाये। इस आदेश का जिले में पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं।