अनअटेंडेड शिकायत होने पर 23 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना, समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

nspnews 28-10-2024 Regional

नरसिंहपुर। जिले में 25 अक्टूबर से सोयाबीन उपार्जन का कार्य समर्थन मूल्य पर शुरू हो चुका है। सभी संबंधित अधिकारी सोयाबीन उपार्जन की कार्यवाही संवेदनशीलता के साथ करें। अच्छी गुणवत्ता के सोयाबीन की खरीदी हो तथा खरीदी केन्द्रों पर संबंधित अधिकारी और विभागीय अमला मौजूद रहें, ताकि व्यवस्थित ढंग से सोयाबीन का उपार्जन किया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। उपार्जन केंद्रों पर सर्वेयर, बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।
      बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश का 69 वाँ स्थापना दिवस समारोह आनंद और उमंग के साथ मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों पर सायंकाल को प्रकाश सज्जा भी की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे।
      कलेक्टर ने कहा कि महाकौशल विज्ञान परिषद एवं ट्रिपलआईटी डीएम द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं औद्योगिक परिषद के सहयोग से महाकौशल विज्ञान मेला का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर जबलपुर में 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक आयोजित होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे इस मेले में स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्थान तय कर स्टॉल लगाने की पूर्व से तैयारी की जायें। आपसी समन्वय के लिए संभागीय अधिकारियों से भी चर्चा करे।
      बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में पाया कि माह सितंबर की शिकायत अनअटेंडेट/ अनिराकृत हैं। इस पर उन्होंने 23 अधिकारियों पर 500 रूपये के मान से जुर्माना रेडक्रास में जमा करने के लिए निर्देशित किया। इसके बावजूद अगर पुनरावृत्ति होती है, तो प्रति शिकायत 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
      17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के रूद्र मैदान गाडरवारा में 3 नवम्बर से 6 नवम्बर तक किया जायेगा। प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का समय पर पालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

प्रादेशिक