मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से भव्या के हृदय की हुई सफल सर्जरी

nspnews 28-10-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना ने भव्या को नया जीवन प्रदान किया है। शासन द्वारा संचालित इस योजना की सहायता से तीन वर्ष नौ माह की इस बच्ची के हृदय की दो दिन पहले मेट्रो हॉस्पिटल, जबलपुर में सफल सर्जरी की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला के अनुसार ग्रीन सिटी, जबलपुर निवासी उत्पल द्विवेदी की बिटिया भव्या जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित थी। ग्रीन सिटी में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को भव्या की इस बीमारी का पता चलने पर जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उसकी जाँच कराई गई और बिना समय गंवाये मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का प्रकरण तैयार कर दमोह नाका स्थित मैट्रो हॉस्पिटल रैफर किया गया। जहाँ 26 अक्टूबर को भव्या के हृदय की सफल सर्जरी की संपन्न हुई। उसके हृदय की सर्जरी का पूरा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया गया। 

प्रादेशिक