भोपाल में शीत लहर के कारण सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों संचालन प्रातः 9.00 बजे से होगा
nspnews 11-12-2024 Regional
एनएसपीन्यूज। भोपाल जिले में तापमान में कमी एवं शीतलहर के कारण समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालय का संचालन प्रातः 9.00 से पूर्व नहीं करें। परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारणी अनुसार ही रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।