चोरी की 15 मोटरसाईकिल व 2 वाहन चैसिस जब्त, कबाड़ी व वाहनों का पार्टस बदलने वाला मैकेनिक भी गिरफ्तार
एनएसपीन्यूज। इंदौर शहर के थाना संयोगितागंज पुलिस ने ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों की गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को रोकने हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में टेक्नीकल साक्ष्यों को इकठ्ठा कर संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही थी। इसी सिलसिले में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि थाना संयोगितागंज व इंदौर शहर के अन्य जगहों पर एक ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाली गैंग के चोर विभिन्न जगहों पर चोरी कर रहे हैं। टीम द्वारा संदिग्ध लोगों के मिलने की संभावित जगहों पर दबिश दी गई। दबिश पर पुलिस टीम ने संदिग्ध दीपक चौहान उम्र 19 साल पता ग्रीड रोड छात्रवास के पास थाना बेटमा इंदौर को पकड़ा। व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी मोहित भूरिया उम्र 20 साल पता ग्रीड रोड छात्रवास के पास थाना बेटमा इंदौर तथा कृष्णा सिंह ठाकुर उर्फ गट्टू निवासी ग्रीड रोड छात्रवास के पास थाना बेटमा के साथ मिलकर ऑन डिमांड वाहन चोरी करते है। साथ ही चोरी की मोटरसाईकिलों को मोहम्मद शफीक उर्फ भय्यू अहमद उम्र 45 साल पता आवास कालोनी बेटमा इंदौर एवं अजय राठौर उम्र 19 साल पता ग्राम शंकरपुरा तेहसील बेटमा जिला इंदौर को बेचना बताया। पुलिस टीम ने दीपक चौहान की निशानदेही पर उसके साथी मोहित भूारिया तथा चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले मोहम्मद शफीक उर्फ भय्यू अहमद और अजय राठौर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 15 मोटरसाइकिल एवं दो चेसिस जब्त किए गए है। आरोपी कृष्णासिंह ठाकुर उर्फ गट्टू अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में और भी चोरी के वाहन के मिलने की संभावना है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।