इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में नरसिंहपुर ने गाडरवारा को पराजित किया
नरसिंहपुर। स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड पर आज 11 दिसम्बर 2024 को इंटर कॉलेज प्रतियोगिता लेदर वॉल क्रिकेट मैच का का फाइनल पीजी कॉलेज नरसिंहपुर और पीजी कॉलेज गाडरवारा के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कॉलेज गाडरवारा ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें पीजी कॉलेज गाडरवारा की ओर से प्रियांशु ने 71 रनों की शानदार पारी खेली जवाब में पीजी कॉलेज नरसिंहपुर की टीम ने मात्र 11 ओवर में विशाल लक्ष्य प्राप्त कर विजय श्री हासिल की। नरसिंहपुर पीजी कॉलेज टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज प्रशांत दुबे ने 20 गेंद में 52 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें पांच छक्के और पांच चौके शामिल थे साथ ही शानू प्रखर यादव ने 23 बालों में 40 रनों की पारी खेली। पीजी टीम के स्पोर्ट्स ऑफिसर अर्पित सक्सेना एवं वरिष्ठ प्रोफेसर सतीश दुबे मार्गदर्शक थे। मैच के निर्णायक सौरभ लहरिया और स्वप्निल शर्मा रहे।