गढ़कुण्डार महोत्सव में प्रस्तुति देंगे लोकगीत कलाकार सुमित दुबे

nspnews 24-12-2024 Regional

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाला गढ़कुण्डार महोत्सव 27 से 29 दिसंबर तक जिला निवाड़ी में होगा। जिसमें देश व प्रदेश के नामचीन कलाकार गीत- नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसमें नरसिंहपुर के प्रसिद्ध बुन्देली लोकगायक सुमित दुबे एवं उनके साथी कलाकार राजेश दुबे, अंकित दुबे, कपिल नेमा, राजीव शर्मा, दशरथ मेहरा, विवेक ठाकुर बुन्देली लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे।

 

प्रादेशिक