वटकेश्वर महादेव उत्सव समिति द्वारा स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित
nspnews 24-12-2024 Regional
नरसिंहपुर। विकासखण्ड नरसिंहपुर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सूखा (पांसी) के छात्र-छात्राओं को वटकेश्वर महादेव उत्सव समिति विपतपुरा के द्वारा निःशुल्क स्वेटर प्रदान की गयी।स् वेटर प्राप्त कर बच्चे काफी प्रसन्न दिखे। उक्त अवसर पर शाला शिक्षकों के अलावा समिति से जुड़े लेखराम दुबे, रमेश श्रीवास्तव, मोती बंजारा, परषोत्तम यादव, प्रदीप उपाध्याय, सुभाष चौरसिया आदि की उपस्थिति रहे।