मध्‍य रात्रि में बुजुर्ग व्‍यक्ति और महिला को घर जाने के लिए नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-100 ने पहुँचाई मदद

nspnews 24-12-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 23 दिसम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि जिला खरगोन के थाना कोतवाली क्षेत्र के ओरंगपुरा से कॉलर एवं उनकी भांजी खड़े हैं, उन्‍हें अपने घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है। डायल-112/100 एफआरव्ही को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफआरव्ही स्टाफ आरक्षक कन्हैया नागर तथा पायलेट राहुल कोछले ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि बुजुर्ग व्‍यक्ति काशीराम एवं उनकी 35 वर्षीय भांजी को अपने गाँव नंदगांव जाने के लिए कोई वाहन नही मिल रहा था। कांशीराम ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी। डायल-112/100 स्टाफ ने एफ आर व्ही वाहन से बुजुर्ग व्‍यक्ति उनकी भांजी को नन्द गाँव पहुंचाया।

प्रादेशिक