ओलंपियाड प्रतियोगिता में 20 हजार से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल सम्मिलित
नरसिंहपुर। सत्र 2024- 25 ओलंपियाड प्रतियोगिता जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। इसमें पंजीकृत 21 हजार 383 प्रतिभागी में से 20 हजार 676 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिले की विकासखंड सांईखेड़ा के सात केंद्रों पर प्राथमिक स्तर के कक्षा दूसरी व कक्षा तीसरी के 783 प्रतिभागी में से 689, कक्षा चौथी व कक्षा पांचवीं के 808 में से 765, माध्यमिक स्तर के 1265 में से 1201, नरसिंहपुर में 10 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर के कक्षा दूसरी तीसरी के 1232 में से 1193, कक्षा चौथी व पांचवी की 1300 में से 1280, माध्यमिक स्तर में 1771 में से 1749, करेली के सात केंद्रों पर प्राथमिक स्तर में कक्षा पहली व दूसरी के 900 में से 805 एवं कक्षा चौथी पांचवी के 893 में से 842 ,माध्यमिक स्तर के 1331 में से 1292, गोटेगांव के 11 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर में कक्षा दूसरी व तीसरी के 1070 में से 1070 एवं कक्षा चौथी व पांचवी में 1183 में से 1183 एवं माध्यमिक स्तर में 1656 में से 1654, चीचली के आठ केंद्रों पर कक्षा दूसरी व तीसरी के 972 में से 938, कक्षा चौथी व पांचवी में 992 में से 984 व माध्यमिक स्तर में 1599 से 1563 और चांवरपाठा के नौ केन्द्रों पर कक्षा पहली- दूसरी के 1047 में से 964, कक्षा चौथी पांचवी के 1109 में से 1074 एवं माध्यमिक स्तर की 1472 में से 1430 प्रतिभागियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्राथमिक स्तर पर कक्षा दूसरी व तीसरी में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, चौथी व पांचवी कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण, माध्यमिक स्तर में कक्षा छठवीं से आठवीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान एवं प्रश्न मंच सम्मिलित विषयों की प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर शीट पर संपन्न हुई।
जिले में 52 जनशिक्षा केंद्र पर दो पारी में आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता का जिला स्तर निरीक्षण दल द्वारा अवलोकन किया गया। करेली विकासखंड के अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी व एपीसी श्री मनीष चौकसे ने जनशिक्षा केंद्र निवारी व बालक हायर सेकेण्डरी आमगांव बड़ा के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी विद्यालय आमगांव बड़ा में प्रतियोगिता में सहभागी विद्यार्थियों के पालक एवं संबंधित संस्था के शिक्षक को शासन की जनकल्याण योजना अंतर्गत छात्र- छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री प्रमेंद्र सिंह जाट व बीएसी श्री अजीत सिंह जाट मौजूद थे।
परीक्षा केंद्र सिंहपुरबड़ा में 450 में से 9, निवारी पान में 430 में से 16, आमगांवबडा़ में 484 में से 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा अवलोकन के दौरान बच्चों से प्रतियोगिता के अनुभव साझा कर उनका उत्साह वर्धन किया। अन्य परीक्षा केंद्रों का डाइट प्राचार्य, व्याख्याता, समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक, एपीसी, बीएसी, जनशिक्षक द्वारा केंद्रों का सतत् अवलोकन किया गया। सभी जनपद शिक्षा केंद्रों द्वारा प्रतियोगिता में सहभागी छात्र- छात्राओं को भोजन की व्यवस्था की गई थी।