शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी मोटरसाइकिल एवं 4 बोरी मक्का बरामद

nspnews 24-12-2024 Regional

नरसिंहपुर। जिले में ठेमी पुलिस शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल एवं 4 बोरी मक्का बरामद किया है। थाना ठेमी अंतर्गत फरियादी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी मोटर साईकिल एवं 4 बोरी मक्का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 633/2024 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर आरोपी की पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप थाना ठेमी पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी सोनू उर्फ नोखेलाल पिता कैलाश रैकवार निवासी समनापुर का गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल एवं 4 बोरा मक्का बरामद हुआ।

 

प्रादेशिक