शरद पूर्णिमा पर मोहद में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

Kota 10-10-2022 Regional

नरसिंहपुर। शरद पूर्णिमा के अवसर पर नजदीकी ग्राम मोहद स्थित श्री सिद्धेश्वर बागेश्वर धाम हनुमान मढ़िया सत्संग भवन में जिला स्तरीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त कवि सम्मेलन में बरमान के मंच संचालक कवि ध्यानसिंह कौरव, तेन्दुखेड़ा के गजलकार धर्मेन्द्र तिजोरीवाले आजाद, शिवकुमार पाटकार, बिलोनी के हास्य कवि जयप्रकाश चौबे अबोध, खला निवासी मुकेश रघुवंशी, आमगाँव बड़ा के हास्य कलाकार कवि सुनील तन्हा, विकास खत्री, मोहद के रघुराज राजपूत, रामबल्लभ तिवारी, मुकेश ठाकुर, रमाकांत तिवारी आदि ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा। 

 

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood