मानसिक विक्षिप्त एवं अपंग बालिका से दुष्कर्म के प्रकरण में 4 वर्ष बाद हुई आरोपी की पहचान, संदिग्ध की डीएनए रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एनएसपीन्यूज। बालाघाट जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने 4 वर्ष पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त अपंग 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रकरण में दोषी की पहचान करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
घटना वर्ष 2021 के अप्रैल माह की है थाना कोतवाली क्षेत्रांर्गत 14 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त अपंग बालिका के गर्भवती होने की सूचना प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के अंतर्गत थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पीड़िता की मां ने एफआईआर में बताया कि उसका पति और वह रोज मजदूरी करने घर से बाहर चले जाते थे एवं एक अन्य 11 वर्षीय लड़का बकरी चराने चला जाता था। घर पर पीड़िता अकेले रहती थी। पीड़िता मानसिक विक्षिप्त एवं अपंग होने से कुछ बोलने में असमर्थ थी इसके अतिरिक्त वह घर से बाहर भी नहीं जा सकती थी।
कोतवाली पुलिस द्वारा इस चुनौतीपूर्ण प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु 04 वर्षाे मे 50 से अधिक लोगो से पूछताछ की गई। कई संदिग्ध लोगों के डीएनए परीक्षण कराए गये। गठित पुलिस द्वारा संदिग्घ की पहचान कर डीएनए परीक्षण कराया गया जो कि पॉजिटिव ज्ञात हुआ। प्रकरण में 16 वर्षीय नाबालिक अपचारी की पहचान होने पर उसे नियमानुसार बाल न्यायालय पेश किया गया है।
