रेलवे स्टेशन इटारसी से 2 वर्ष की बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एनएसपीन्यूज। रेलवे स्टेशन इटारसी से 2 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गत 28 मार्च 25 को फरियादिया संतोषी ऊईके पति संतोष ऊड़के उम्र 35 साल लगभग निवासी हनुमान मंदिर के पीछे खिरकिया थाना खिरकिया जिला हरदा (मप्र) जो विगत 56 वर्ष से इटारसी रेल्वे स्टेशन व उसके आस पास मांग कर अपना गुजारा करती है, जिसने बताया कि उसकी अबोध बालिका उम्र लगभग 2 साल रंग गोरा जो सफ़ेद नीले फूल वाली फ्राक पैरों में पायल एवं गले में सफेद मोती की माला पहनी हुई है रात में कोई व्यक्ति उठाकर ले गया है। संतोषी ऊईके ने बताया कि 27 मार्च 25 को रात करीबन 10 बजे अपनी बच्ची नेहा उर्फ परी को लेकर प्लेटफार्म नं.1 महिला वेटिंग रूम के सामने सो गई थी, सुबह 6 बजे नींद खुलने पर देखा कि पास में सो रही बच्ची नहीं थी। मामले में धारा 137 बीएनएस अपहरण का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबाद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश पर रेल्वे स्टेशन इटारसी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिख रहे अज्ञात आरोपी एवं अबोध बालिका की तलाश हेतु अपने नेतृत्व में अलग-अलग दिशाओं में टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, तभी तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जबलपुर आउटर तरफ वासिंग एरिया के पास बनी नीली पानी की टंकी तरफ जाते दिखा है। सूचना पर फोर्स को एकत्रित कर रवाना किया गया तथा क्षेत्र की बारीकी से सर्चिग की गई जहां नीली पानी की टंकी के नीचे बेसमेंट एरिया में आरोपी अनिल पिता लखन लाल रघुवंशी उम्र 42 साल निवासी ग्राम कोठरा थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम अपने साथ अपहृत अबोध बालिका को लिए मिला।
टीम ने बालिका को दस्तयाब कर मेडिकल परीक्षण कराया। बालिका के शरीर पर कोई चोट नहीं पायी गयी। माँ के समक्ष बालिका को पेश करने पर अबोध बालिका की पहचान की गयी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं बालिका को उसकी माँ के साथ शीघ्र सीडब्ल्यूसी नर्मदापुरम के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जाएगा।
