दिन दहाड़े बाइक चोरी, वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में हुई कैद
nspnews 07-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। करेली थाना क्षेत्र के डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड से दिन दहाड़े बाइक चोरी की बारदात घटित होने का मामला सामने आया है। सुभाष वार्ड निवासी अन्नी लाल चौधरी अपनी राजेन्द्र वार्ड पार्षद के निवास वाली गली में बाइक एमपी 49 एमएम 0318 खड़ी करके एक घर में निजी कार्य से गये। तभी गले में पीला गमछा डाले युवक ने चबूतरे पर बैठकर बाइक को डायरेक्ट कर स्टार्ट की और लेकर भाग निकला।
