यामी गौतम अपनी मां को प्यार से बुलाते हैं जगत जननी मदर्स डे पर विशेष

एनएसपीन्यूज। 14 मई को मदर्स मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई सेलेब्स ने बातचीत के दौरान अपनी मां के साथ खास रिश्ते के बारे में बात की। यामी गौतम ने बताया कि वो अपनी मां को प्यार से जगत जननी मम्मी बुलाती हैं। वो कहती हैं कि जब बई परेशानी आती है, पहला शब्द मां निकलता है। रकुलप्रीत सिंह बताती हैं कि उनके पेरेंट्स हमेशा से ही बेहद प्रोग्रेसिव रहे हैं। उनकी मां में हमेशा से वॉरियर जैसी रही हैं। एक्टर विशाल जेठवा कहते हैं कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था, तबसे मां ही उनका ख्याल रखती आई हैं। एक्टर विद्युत जामवाल बताते हैं कि वो घर में छोटे हैं इसलिए मां से बहुत करीब हैं। आइए नजर डालते हैं बातचीत के प्रमुख अंश पर- भगवान की जो परिभाषा है, मेरे लिए तो वह मां ही हैं। हर किसी की जिंदगी में परेशानियां आती हैं। मेरी जिंदगी में भी आईं। जब भी परेशानियां आती हैं तो पहला शब्द ही मां निकलता है। और जब भी कुछ अच्छा होता है तो पहला कॉल भी उन्हीं को जाता है। उनका नाम ही मैंने रखा है जगत जननी मम्मी। वो मेरे लिए जगत जननी हैं।एक मां ही होती है जो सेल्फलेस प्यार करती हैं। मां के जीवन में मेरी और मेरी बहन के साथ-साथ अब आदित्य भी बेटे की तरह आए हैं। उन दोनों को आपस में बातें फार्मिंग करना बेहद पसंद है। हिमाचल को लेकर उनका बॉन्ड अलग लेवल का है। वो फार्मिंग को ऊंचे लेवल पर वहां ले जाना चाहते हैं। आदित्य और हमारे बीच पहले ही तय हो चुका था कि शादी बाद एक दूसरे की फैमिली में कोई फर्क नहीं रहेगा।
