बुक लॉन्च के मौके पर गौरी खान के साथ दिखे शाहरुख खान दोनों ने शेयर की फोटोज

nspnews 18-05-2023 Entertainment


एनएसपीन्यूज। गौरी खान ने अपनी पहली कॉफी टेबल बुक माई लाइफ इन डिजाइन को लॉन्च किया है। इस मौके पर उनके पति शाहरुख खान उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे। गौरी ने अब अपने सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़ी दोनों की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। बुक लॉन्च के मौके पर, शाहरुख ने इंटीरियर डिजाइनर के रूप में गौरी की जर्नी और उनके काम के बारे में बात की थी। गौरी खान के इस फोटो शूट में वह सिल्वर हील्स के साथ ब्लैक ड्रेस में थीं, जबकि शाहरुख ने ब्लैक सूट पहना था, जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया था। एक फोटो में शाहरुख ने गौरी की कमर पर हाथ रखा हुआ है। गौरी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, माई लाइफ इन डिज़ाइन अब उपलब्ध है। शाहरुख- गौरी के फैंस को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आईं। फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, राजा और उनकी रानी। दूसरे यूजर ने लिखा, दोनों ब्लैक में बेहतरीन लग रहे हैं। तो वही तीसरे यूजर ने लिखा, रब ने बना दी जोड़ी।

प्रादेशिक