नर्मदा जयंती पर सेठानी घाट पर होगा आयोजन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Neemuch 14-02-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। नर्मदापुरम जिले में मां नर्मदा जयंती महोत्सव पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी भव्य और पूर्ण भक्तिभाव से आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय नर्मदा जयंती 15 एवं 16 फरवरी को मनाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम 16 फरवरी की संध्या को जिले के पावन सेठानी घाट पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बुधवार 14 फरवरी को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण तैयारियों की मॉकड्रिल की गई और अधिकारियों को आव श्यक निर्देश दिये गये।
कल मंगलाचरण से नर्मदा जयंती का होगा शुभारंभ
नर्मदा जयंती महोत्सव की औपचारिक शुरुआत सेठानीघाट पर 15 फरवरी को प्रातः 9.15 बजे मंगलाचरण से होगी। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेगाली, मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिताएं तिलक भवन एवं सेठानीघाट पर आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज, शालेय छात्र एवं छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई जाएगी। सायं 7 बजे माँ नर्मदा जी की महाआरती की जाएगी। रात्रि 8 बजे से सेठानीघाट पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
      माँ नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 16 फरवरी को होगा। प्रातः 9.30 बजे माँ नर्मदा जन्मोत्सव, दोपहर 3 बजे से मोरछली चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी। सांय 5 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक जलमंच से मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि 8.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood