बुनियादी साक्षरता एवं सांख्यात्मक ज्ञान पर आधारित पांच दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रारंभ

Neemuch 05-08-2024 Regional

नरसिंहपुर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के सभी जनपद शिक्षा केंद्र पर पांच दिवसीय विकासखंड स्तरीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के विषय में 5 अगस्त से शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण प्रथम चरण में विकासखंड स्तर पर कक्षा पहली व दूसरी पढ़ाने वाले विकासखंड चांवरपाठा के 120, सांईखेड़ा के 129, गोटेगांव के 120, नरसिंहपुर के 130, करेली के 90 एवं चीचली के 80 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 
      प्रशिक्षण में निपुण फेलो पीयूष चोपावर ने प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली दूसरी के शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय के मुख्य बिंदुओं पर पुनः शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है, जिससे विद्यालय स्तर पर छात्र की बुनियादी शिक्षा में समझ विकसित हो सके।
      जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। छात्र की प्रगति को ट्रेकर एवं साप्ताहिक, मासिक आवधिक आंकलन कर बुनियादी शिक्षा में दक्ष किया जाएगा। रिफ्रेशर प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों की सहभागिता एवं डेस्क बोर्ड के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन प्री- टेस्ट भी दिया गया।
      विकासखण्ड नरसिंहपुर के अंतर्गत डाइट प्रभारी प्राचार्य आरके यादव, व्याख्याता संजय शर्मा, बीआरसी ओपी राय, बीएसी  बृजेश नेमा द्वारा डाइट नरसिंहपुर एवं जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकासखण्ड करेली में जनपद शिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रशिक्षण में सहायक संचालक विकासखण्ड अधिकारी सुश्री प्रतिक्षा बायकर, डाइट व्याख्याता  डीके सेन, मुकेश नेमा, बीएसी प्रमेन्द्र सिंह जाट, अजीत सिंह जाट द्वारा अवलोकन किया गया।

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood