मार्च माह में होली अवकाश छोड़ शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे पंजीयक कार्यालय

nspnews 03-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। जिले के सभी उप पंजीयक एवं जिला पंजीयक कार्यालय माह मार्च 2025 में 14 मार्च को होली अवकाश को छोड़कर शेष समस्त अवकाश दिवसों में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे।

      उल्लेखनीय है कि माह मार्च में शासन के राजस्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होने के कारण जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी उप पंजीयक एवं जिला पंजीयक कार्यालय होली अवकाश को छोड़कर शेष समस्त अवकाश दिवसों में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित खुले रहेंगे। यह जानकारी जिला पंजीयक नरसिंहपुर ने दी है।

प्रादेशिक